होली भारत का बहुत ही पवित्र एवं बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है होली लगभग भारत के सभी कोनो में और अन्य देशों में भी मनाया जाता है होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है इस त्यौहार में भारतवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाते हैं और आनंदित होते हैं होली हर साल लोगों को यह संदेश देता है बुराई पर अच्छाई की जीत सदैव होती है होली त्यौहार बहुत ही प्राचीनतम त्यौहार है इसमें एक कथा बहुत ही प्रचलित है कि जब हिरण्यकशप अपने पुत्र पहलाद को मारने के लिए होलिका अग्नि में अर्पित कर दिया था लेकिन होलिका तो जल गई और भक्त प्रहलाद सकुशल अग्नि से बाहर आ गए इसी खुशी को लेकर संत महात्मा और सज्जन पुरुष होली का त्यौहार मनाने लगे एक दूसरे पर रंग की बौछार करने लगे आज भी उसी सभ्यता को लेकर होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है होली में लोग एक दूसरे के ऊपर रंग डालते हैं और अबीर लगाकर गले मिलते हैं परंतु कुछ लोग हमसे दूर होते हैं तो उनको हम होली स्टेटस भेज कर selibret करते हैं

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
आपने का प्यार
यही तो है होली त्यौहार
Completely happy Holi
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई मजहब न बोली
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली
Completely happy Holi
मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
सभी को मेरी तरफ से joyful holi
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पर गुलाल और पानी की बौछार
सुख समृद्धि और सफलता का द्वार
मुबारक हो आपको होली त्यौहार
Completely happy holi
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
Completely happy Holi
दिवाली में अली बसे
राम बसे रमजान
ऐसे ही उज्वाल रहे
मेरा प्यारा हिंदुस्तान
Completely happy Holi
लाल रंग से गालों पर लाली आएगी
हरे रंग से खेतों में हरियाली आएगी
सफेद रंग से होगी अमन चैन की दुआएं
नीले रंग से जीवन में खुशहाली आएगी
Completely happy Holi
निकलो गलियों में बनाकर टोली
भींगा दो आज हर एक की चोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो कहकर joyful Holi
मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज
अपने प्यार के बाजार से तुम्हें भीगा देंगे आज
तुम पर बस निशान हमारे ही दिखेंगे
कुछ इस तरह रंग तुम्हें लगा देंगे आज
Completely happy Holi
बेस्ट हैप्पी होली स्टेटस 2022 इन हिंदी greatest Completely happy Holi standing 2022 in Hindi
मुंह पर मिठास दिल में उल्लास हाथों में रंग लिए आना
चेहरा खिला-खिला और खुशियां संग लिए आना
गिले-शिकवे शिकायतें अगर हो तो भुला देना
हमसे प्यार में मिले वो मोहब्बत के रंग लिए आना
Completely happy Holi
काश थोड़ा सा गुलाल हम भी लगाते
अपने दिल का हाल तुम्हें भी बताते
दिल बहुत मायूस है तुम्हारी कमी को देखकर
काश इस बार होली हम साथ में मनाते हैं
Completely happy Holi
फाल्गुन का महीना है होली का त्यौहार है
मस्ती में सब झूम रहे हैं खुशियां अपार है
अगर मैं अगर लगाऊं रंग तो बुरा मत मानना
क्योंकि यह तो होली का त्यौहर है
happp Holi
ये रंगों का त्योहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग दे ना आपको
इसलिए हमने सबसे पहले शुभकामनाओं
का रंग आप पर चढ़ाया है
Completely happy Holi
मथुरा की खुशबू गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Completely happy Holi
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
इस रंग भरे होली के त्यौहार में
मेरा हर एक पल मुबारक
Completely happy Holi
रंगों की वर्षा गुलाल की बौछार
सूरज की किरणें खुशियां है अपार
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Completely happy Holi
फनी होली स्टेटस इन हिंदी humorous Holi standing in Hindi
अर्ज किया है
की यदि सर में दर्द है तो खा लो सर दर्द की गोली वाह वाह
कि यदि सर में दर्द है तो खा लो सर दर्द की गोली
मुबारक हो आपको हैप्पी होली 😆😆😆
Completely happy Holi
चूहा निकला बिल से
हैप्पी होली दिल से,,,😆😆😆
Completely happy Holi
आज हम अपने दिल की बात कहने जा रहे हैं
इस दिवाली को हम आपको रंगने आ रहे हैं
Completely happy Holi
ए खुदा आज तो रहम कर दे
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे
लगवा दे किसी लड़की के हाथों से रंग
वरना हम साल भर नहीं नहाएंगे 😆😆😆😆
Completely happy Holi
पीकर आज भंग हो जाएंगे मतंग
जो आज बोलेगा उसका कर देंगे अंग भंग
लगाकर हम रंग होली खेलेंगे तुम्हारे संग
जमाएंगे डीजे पर अपना नया रंग,😆😆😆
Completely happy Holi
इस बार होली ऐसी मनाऊंगा
खुद को लाल पीला करके तुम्हारे घर आऊंगा
तू सोच में पड़ जाएगी यह कौन है
तेरे बाप के सामने ही तुझे मैं रंग लगाऊंगा 😆😆😆
Completely happy Holi
हैप्पी होली व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी Completely happy Holi WhatsApp standing in Hindi
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जाति और ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली
होली रंगों का त्योहार है
दुनिया है रंग बिरंगी
प्यार के रंग से भर लो जीवन
दुश्मन हो या हो संगी
Completely happy Holi
प्यार के रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाए दुनिया सारी
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे
यह है शुभकामनाएं हमारी
Happye holi
रंगों में मिलाकर दोस्ती और प्यार
गले मिलकर एक दूजे से यार
हाथ में लेकर भाग और शराब
मुबारक हो आपको ए होली त्यौहार
Completely happy Holi
बसंत रितु की बहार
चली है पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Completely happy Holi
तेरे होठों को अपने होठ से लगा लूं
लगा है जो तुझ पर रंग दो रंग खुद पर लगा लूं
रंगों की तरह रंगीन कर दो समा
ले लूं तुझे बाहों में फिर अपना बना लूं
Completely happy holi
यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
Completely happy holi
रंगो के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
मुबारक हो आपको होली त्यौहार
Completely happy holi
Disclaimer
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह होली स्टेटस का आर्टिकल पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहे और यदि इस आर्टिकल में कोई त्रुटि कोई गलती हो गई है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम उसे सुधारने की कोशिश करेंगे।
Disclaimer
This website is for info functions solely. We neither give any copyrighted materials nor plump pirating by means of any composition on this website. nonetheless, the information and particulars we give are fluently out there every over the web.
JOIN TELEGRAM(*30*) | CLICK HERE(*30*) |
JOIN OUR TWITTER NEWS(*30*) | CLICK HERE(*30*) |
FOLLOW ON TUMBLR(*30*) | CLICK HERE(*30*) |
SEND FRIEND REQUEST OUR FB ACCOUNT (*30*) | CLICK HERE(*30*) |
OKEEDA HOMEPAGE(*30*) | CLICK HERE(*30*) |
Okeeda covers newest information and breaking occasions throughout the globe, offering info on the subjects together with sport, leisure, India and world information, viral, tech, auto and many others.